रत्नागिरी जिले के चिप्लुन में डैम टूटने बाद बाढ़ आई और इसके मलबे में फसने के वजह से तक़रीबन अब तक 18 लोगो की मौत हो गई और ५ लोग अब भी लापता है | इसके ऊपर जल सरंक्षण मानती तानाजी सावंत ने बांध टूटने का कारण केकड़े है अयसा बताया |



तानाजी सावंत को एक प्रेसवार्ता के दौरान पूछा गया की क्या ख़राब निर्माण के वजह से तेवरे बांध टुटा है ? इसके जवाब में मंत्री जी ने कहा की , ये बांध २००४ से कार्यनिर्वित है |और इस बांध का पानी पिछले कई सालो से सुखा ही नहीं |इसमें मौजूद केकड़ो के वजह से डैम में लीकेज आया है |कहा की इस डैम में केकड़े बहोत है |

जिन्होंने तबरेज अंसारी को मारा वो हिंदुस्तान के गद्दार है |Asaduddin Owais


इस डैम के टूटने की वजह से कई निचले इलाको में मौजूद सात गावो में बाढ़ आ गई |बाढ़ की वजह से कई लोग बाढ़ में बहे गई , और जिसमे अब तक 18 शवो को बरामद किया है |पुलिस और एनडीआरएफ  राहत कार्यो में लगी हुवी है |


इस बांध की वजह से कई गावो में पानी घुस गया , कई बार दरार की जानकारी मिलने के बावजूद इस बांध को रेपेअर नहीं किया गया|