nusrat jahan mob lynching

मॉब लिंचिंग को लेकर 49 नामी लोगो ने सीधे पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अपनी आपत्ती जताई है |और जोभी दोषी है उनके खिलाफ कारवाई की अपील की है |इस के समर्थन में अभिनेत्री नुसरत जहा भी आगे आई है|

नुसरत जहा ने अपने ट्विटर पर एक चिट्ठी के जरिए पीएम को लिखे ख़त का समर्थन किया है | नुसरत जहा ने कहा की मुझे हमारी सोसाईटी ने एक बहुत बुनीयादी मुद्दा उठाया है और मुझे उसकी ख़ुशी है |नुसरत जहा ने अपने ख़त में लिखा की मॉब लिंचिंग की घटनाएं हमारे देश में बढ़ती जा रही हैं.और इसमें मुसलमानों और दलितों और पिछडो को ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है |




आगे नुसरत जहा ने लिखा की नए युग की सेक्युलर भारत की युवा सांसद होने के नाते मै सरकार से निवेदन करती हु की मॉब लिंचिग और लोकतंत्र पर हो रहे हमले को रोकने के लिए कानून बनाए|  उन्होंने आगे लिखा गाय के नाम पर ,भगवान के नाम पर,दाढ़ी पर ,और किसी की टोपी पर, ये खून खराबा बंद करो क्यों की मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन है हिंदोस्ता हमारा.



मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी चिट्ठी लिखने वालों में सिनेमा जगत के बड़े बड़े डायरेक्टर शामिल है | चिठ्ठी लिखने वालो में बिनायक सेन,अनुराग कश्यप , श्याम बेनेगल,मणि रत्नम,  सौमित्र चटर्जी, अपर्णा सेन, कोंकणा सेन शर्मा, शुभा मुद्गल, रामचंद्र गुहा जैसी हस्तियां  शामिल हैं.

Nusrat Jahan  Twit