LG W-series smartphone launch 2019

टेक न्यूज एल'जी कंपनी W स्मार्ट फ़ोन सीरिज लौंच कर रही है |26 जून को ये फोन भारत में लौंच होंगा ,अयसा एलजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर एक टीजर जारी किया गया है | ऊस टीजर में LG W-series smartphone  सीरिज की जानकारी दी है |



इस फोन में एआई बेस्ड ट्रिपल कैमरा और इस फोन को तिन रंगो में लौंच किया जा रहा है | इस फोन की सबसे खास बात ये है की इस फोन में वाटरड्राप नौच डिस्प्ले रहेंगा जिसे आप अपने मूड के अनुसार कस्टमाईज कर सकेंगे, इसकी बिक्री अमेज़न पे की जाएंगी|


इस फोन में 12एनएम का 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा। और साथ ही साथ इस फोन में एआई असिस्टेंट कैमरा होगा, जिसमे आपको कई सारे फोटोग्राफी मोड़ मिलेंगे , फोन  वाइड एंगल फोटो लेने में भी सक्षम है |



आइए बात करते है इसके सबसे खास फीचर की , इस फोन का कस्टमाईज नौच डिस्प्ले फीचर है |यूजर नौच को अपने मूड के हिसाबस से वी-शेप या फिर यु' शेप में बदल सकेंगा| इसके अलावा यूजर इसके ब्लैक बार फीचर से नौच को पूरी तरह से छुपा भी सकता है |



इस फोन भारत में क्या कीमत होंगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है |