मध्य प्रदेश में पबजी गेम खेलने से एक १६ साल के लड़के की मौत हो गई है |मध्यप्रदेश के नीमच में ये घटना घडी है |फुरकान कुरैशी नाम के लड़के को पबजी खेलते वक्त मौत आगई| डॉक्टर का कहेना है की बच्चे की मौत कार्डियक अरेस्ट से हवी है |लेकिन फुरकान के पीता का कहेना है की फुरकान स्विमिंग एक्सपर्ट था ,और उसे दिल संभंधि कोई समस्या नहीं थी |फुरकान 12 कक्षा में पढता था |फुरकान के पिता का कहेना है की फुरकान 6 घंटे से लगातार पबजी खेल रहा था और गेम के दौरान ब्लास्ट कर ब्लास्ट कर चिल्ला रहा था |
उसी दौरान हो बेहोश हो गया ,उसके पिता ने उसे अस्पताल भर्ती कराया |


  • फुरकान 6 घंटे से लगातार पबजी खेल रहा था |

  • गेम के दौरान ब्लास्ट कर ब्लास्ट कर चिल्ला रहा था |

  • नेपाल में पबजी गेम बैन है |


डॉक्टर अशोक जैन का कहेना है की, जब उसे अस्पताल में लाया गया तब उसकी पल्स नहीं चल रही थी| तभी उसे इलेक्ट्रिक शॉक और अन्य चीजो से उसे  रिवाइज करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुवा

डॉक्टर ने बताया की लगातार गेम खेलने के कारण उसके दिल की धड़कन तेज हो गई थी और उसी कारण उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया और उसकी मौत हो गई |