owaisi on tin talak ka virodh


लोकसभा में आज रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल पेश किया, लोकसभा में इस बील का विरोध किया गया , इसे देखते हुवे अगर हम मत विभाजन कराया गया , इसमें बिल के समर्थन में तक़रीबन 186 वोट और जबकी विरोध में तक़रीबन 74 वोट पड़े 


लोकसभा में ,लोकसभा सांसद ओवैसी कहा की ये बिल अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है., और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की शादी ख़त्म नहीं होती ,और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के लिए कई कानून बनाए है |अगर किसी मुस्लिम को शादी के सिलसिले में जेल में डाला जाय तो 3 साल की सजा और किसी गैरमुस्लिम को शादी के सिलसिले में जेल में डाला जाय तो सिर्फ एक साल की सजा , ये अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन है. यह संविधान के खिलाफ बिल है|


ओवैसी ने कहा की अगर कोई पति 3 साल जेल में रहेंगा तो क्या महिला का भत्ता कोण देंगा , आप देंगे भत्ता ?
अगर बीजेपी को मुस्लिम महिलाओ से इतनी मोहब्बत है तो केरल की महिलावो के प्रति मोहब्बत क्यों नहीं 


इस तरह ओवैसी ने तीन तलाक का विरोध किया