pune building collapse and 15 killed

pune building collapse and 15 killed , pune durghtana, pune building collapse in india 

हामारे फेसबुक पेज को लाईक करो


महारष्ट्र के पुणे के कोंढवा इलाके में एक सोसायटी के कैम्पस की शुक्रवार रात नजदीकी झुग्गियों पर गिर गई। इस हादसे में तक़रीबन 15 लोगो की मौत हो गई |जिसमे दो महिलाए ,नौ पुरुष और चार बच्चे शामिल है |अभी भी मलबे में कुछ लोगो की फसे जाने की आशंका है | तिन लोगो को बचा लिया गया है |एन डी आर एफ की टीम मौके पर है |

तालाब मस्जिद के पास वाले शेत्र में झुग्गियों  वहा के निचले इलाके में है और सोसायटी की कैंपस की दीवार उपरी हिस्से में है | और ये दीवार बारिश के वजह से निचे ढहगई और झुग्गियों  पर गिरगई | इस मामले में बिल्डर्स के फिलाफ पुणे जिल्हाधिकारी नवल किशोर ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है|

ये हादसा रात के वक्त हुवा तक़रीबन डेढ़ - दो बचे के बिच , एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की मुझे तक़रीबन डेढ़ - दो बजे तेज आवाज सुनाई दी, तरुंत मैंने खिड़की से देखा तो मुझे कम्पाउंड की दीवार टूटी हुईनजर आई | और इसके बाद हमने सोसायटी के तिन चार लोगो के साथ बचाव कार्य शुरू किया | इस हादसे में कारे भी  झुग्गियों जा गिरी
इस हादसे में ज्यादाटार मरने वाले लोग बिहार से थे



मृतकों के नाम 
सुनिल सिंह (35), ओवीदास (6), सोनाली दास (2) , विमा दास (28) , संगीता देवी (26),आलोक शर्मा (28), मोहन शर्मा (20), अजय शर्मा (19), अभंग शर्मा (19), रवि शर्मा (19), लक्ष्मीकांत साहनी (33), अवधेत सिंह (32),  और कुछ मृतकों की शिनाख्त अभी बाकी है ।