Maharastra result 2019
संग्रहित छायाचित्र


एस एस सी बोर्ड के परिणाम आज शनिवार को घोषित किए गए है|इस बार भी नड़कियो ने बाजी मारी है और बोर्ड ने 82.82  प्रतिशत लडकिया उतीर्ण हुवी है| कुल 77.10 छात्र पास हुवे है|, अगर हम पिछले साल की तुलना करें तो करीब 12.31 प्रतिशत रिजल्ट कम लगा है|सबसे ज्यादा रिजल्ट कोकण में लगा है|इस बार नकल रोकने के लिए भी कड़क नियम बनाये गए थे, एस एस सी (10वी) की परीक्षा करीब 17 लाख छात्रों ने दी थी|


यहाँ चेक करे 10 वी का रिजल्ट
mahresult.nic.in, mahahsscboard.in 

जाने कौनसे जिल्हे में कितने प्रतिशत छात्र पास हुवे



आप को बतादे की 1 से 22 मार्च 2019 के बीच मे ली गई थी,और एस एस सी की परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था


उत्तर पुस्तिकाओं की फ़ोटो कॉपी

SSC बोर्ड के मुताबिक 10 जून से फ़ोटो कॉपी प्राप्त की जा सकती है,सभी फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, 10 जून से 19 जून के बीच छात्र अपने अंको की पुनः गिनती और 10 जून से 29 जून के बीच उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति के लिए आवेदन कर सकते है|