महाराष्ट्र में सिर्फ १३ प्रतिशत पानी बचा है ,मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में दो जून तक गर्मी बढेंगी ,बुधवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर का पारा ४८ डिग्री तक पंहुचा था 

भारत के मौसम विभाग IMD ने अनुमान लगाया है कि विदर्भ और मराठवाडा इलाको में २ जून तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेंगा ,IMD के प्रमुख ने कहा की गर्मी बढ़ सक्ती है ,

Maharashtra Chandrapur Hot Temperature In India

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में  देश में सबसे ज्यादा गर्मी 

बुधवार को महाराष्ट्र में चंद्रपुर (48°C) और ब्रम्हपुरी  में (47.5°C) दुनिया के चौथे और पांचवें सबसे गर्म शहरों में थे । और  पुणे का तापमान 40 C तक पंहुचा