बीवाईएल नायर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉ. पायल तडवी की खुदकुशी  केस  में गिरफ्तार तीनों सीनियर महिला डॉक्टरों को 31 मई तक पुलिस कस्टडी आदेश दिया गया है । बुधवार को मुंबई की स्थानीय कोर्ट में उन्हें पेश किया गया था | पायल तडवी ने  22 मई को खुदकुशी कर ली थी। पुलिस का कहेना है कि खुदखुशी करने से पहले पायल ने अपनी माँ से बात कि थी , और फोन पे बात चित के दौरान उसने कहा था कि  वह तीनों सीनियर डॉक्टरों के जातिसूचक शब्दों से अपमानित हवी है औ  रैगिंग से परेशान है। अब मै इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हु।  डॉक्टर पायल के पति माँ समेत कई दलित और जनजातीय संघठनो ने अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया ,पायल के पति ने कहा कि हमें इंसाफ मिले