टेक्निकल न्यूज अपडेट 



कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने इस वर्ष अपने मोबाईल हैंडसेट लाँच किए ,और कुछ स्मार्टफोन कंपनिया
है जो कुछ स्मार्ट फोन लाँच करने वाले है |जून महीने में कई मिड रेंज वाले स्मार्ट फ़ोन बाजार में उपलब्ध होंगे |
आइए आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन कि जानकारी देरहे है जो जून २०१९ में लाँच किए जायेंगे

ASUS Zenfone 6





ASUS Zenfone 6:  इस फोन को Flipkart पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को जल्द ही भारत में लांच किया जा सकता है । इस फोन का रियर कैमरा है जो फ्लिप होकर सेल्फी कैमरा का काम करता है| और इस  फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही  ड्यूल सेंसर भी  मिलेंगे। इसका  सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। और दूसरा  13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।


Nokia 9 Pureview:  




Nokia 9 Pureview:  Nokia 9 PureView 6 जून को लॉन्च हो सकता  है। इस फोन में कुल मिलाकर ६ रियर कैमरे है । इसका रियर कैमरा पेंटा सेटअप के साथ  है। इसमें से कैमरे  12 मेगापिक्सल के हैं। और  दो सेंसर RGB डाटा के साथ वहीं 3 सेंसर मोनोक्रोम डाटा है। वहीं, छठा सेंसर 3D ToF है।  इस फोन के सेल्फी कैमरे कि हम बात करे तो  इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Samsung Galaxy M40






Samsung Galaxy M40: ये फोनभारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को  Amazon पर लिस्ट किया गया है| इस फोन में डिस्प्ले Infinity-O  और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है।  इस फोन कि कीमत भारत में  20,000 के आस-पास हो सक्ती है। इसमें ओ एस  एंड्रॉइड 9 पाई दिया गया है। फोन कि बैटरी 5000 कि है
जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  फोन में 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Moto Z4



Moto Z4: ये फोन  जून में लॉन्च हो सकता है। ये फोन ग्लॉसी फिनिश बॉडी के साथ आनेवाला है। इस फोन में
6.4 इंच का फुल एच दि एमोलेड डिस्प्ले है |इस के रेजोल्यूशन  कि हम बात करे तो आपको ये फोन  2340 x 1080 रेजोल्यूशन  मिल जाएंगा | इस फोन का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम  है |
इस फोन में 128 जीबी  इंटरनल स्टोरेज है |इस फोन का रियर  कैमरा 48 मेगा पिक्सेल का है और 25 मेगा
पिक्सेल का सेल्फी कैमरा है | इसकी बैटरी 3600 एम्एएच की है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है |
 कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक है |




Honor 20 सीरीज: Honor 20 Pro, Honor 20, और Honor 20 Lite को भारत में  जून में  लॉन्च किया जाएगा।
 Honor 20 Pro की भारत में  46,500 रुपये रहेंगी ,इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल सोटोरेज
स्पेस रहेंगा |इस फोन में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है |और डिस्प्ले 2340x1080 है।
इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है |